बिहारशरीफ, मई 24 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता।बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रखंड के छात्रों को टॉप 10 सूची में शामिल करने के लिए ठोस योजना बनाई गई है। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को 'ए टू एस दिनकर सेवा फाउंडेशन' द्वारा शुरू किए गए इस मिशन की सभी ने सराहना की। बीडीओ प्रशांत कुमार ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा और ऐतिहासिक कदम बताया। कहा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं संसाधन देकर टॉप 10 में लाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने की। इसमें बीईओ, सभी प्लस टू हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापक और क्षेत्र के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के संचालक शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...