बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- फ्री बिजली योजना के नाम पर किया जा रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क आवेदन देने, रजिस्ट्रेशन कराने और ओटीपी की नहीं है जरूरत फर्जी मैसेज और लिंक से बचें, वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली उपभोक्ताओं को जागरूक करने को विभाग चला रहा विशेष अभियान फोटो बिजली : बिहारशरीफ के विद्युत डिविजन भवन में उपभोक्ताओं को जागरूक करते कार्यपालक अभियंता विकास कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिहार में एक जुलाई से 125 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू की गयी है। अगस्त से योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा। इस बीच मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गये हैं। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी मैसेज और लिंक भेज रहे हैं। जिले में कई लोगों को ठगों से अपने जाल में फंसाने का प्रयास भी किया है। लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर...