बिहारशरीफ, मई 30 -- प्रशिक्षुओं को दिए गए अमरूद और कटहल के 70 पौधे पर्यावरणप्रेमियों ने पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ सबों से पौधे लगाकर इसकी रक्षा करने की अपील फोटो : 30 नूरसराय 03 : नूरसराय आरसेटी परिसर में शुक्रवार को पौधा दिखाते प्रशिक्षु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। मिशन हरियाली नूरसराय के सदस्यों ने पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी परिसर में सब्जी बीज नर्सरी विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निजी जमीन पर पौधे लगाने के लिए 35 अमरूद व 25 कटहल के पौधे दिए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मिशन के संस्थापक राजीव रंजन भारती ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हमारा सपना हर परिवार के पास कुछ पेड़ हो अपना है। हर परिवार के पास कुछ न कुछ अपनी जमीन जायदाद, घर होते हैं। लेकिन, इस दे...