बिहारशरीफ, जून 6 -- पेड़ ही जीवन, पर्यावरण के प्रति हों गंभीर: कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण फोटो: 06नालंदा01: नालंदा खुला विश्वविद्यालय परिसर में पौधा लगाते कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार के साथ अध्यापक और कर्मियों ने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाए। कुलपति ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण को ही नहीं, समाज को भी जीवन देते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हम पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'हर हाथ को पेड़ लगाने' का आह्वान किया। डॉ. किरण पांडेय ने पर्या...