बिहारशरीफ, मई 17 -- पीएम आवास योजना का सर्वे पूरा, अब लिस्ट का इंतजार 15 मई को खत्म हुआ आवेदन करने की तिथि पात्रता जांच के बाद ही मिलेगा पक्का घर नाम नहीं होने पर करना होगा इंतजार करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत पक्के घर की आस लगाए ग्रामीणों के लिए सर्वे का कार्य 15 मई को समाप्त हो गया। जिन लोगों ने निर्धारित समय के भीतर अपनी जमीन या कच्चे मकान का विवरण 'आवास प्लस 2024' एप के माध्यम से या संबंधित अधिकारियों की मदद से दर्ज करा लिया, वे अब इस योजना के अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं। सर्वे पूर्ण होने के बाद अब जिला स्तर पर सभी आवेदनों की जांच और वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा। इसमें यह परखा जाएगा कि कौन पात्र है और किसके आवेदन में त्रुटि है। पात्र पाए गए लाभार्थियों की सूची तैयार कर संबंधित राज्य सरकारों के...