बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- खाता-खसरा में गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे किसान, नहीं बन रहा केसीसी 96 हजार बनाने का लक्ष्य, बने महज 6 फीसदी केसीसी जमाबंदी सुधार व भूस्वामित्व कागजात के लिए अंचल का चक्कर काट रहे किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनने से सेठ साहुकारों के जाल में फंस रहे किसान खेती में वरदान साबित हो रहा केसीसी, बावजूद इसे बनाने की रफ्तार बेहद सुस्त फोटो : शिविर : शिविर में फार्मर आईडी बनवाते किसान। फाइल फोटो वीणा : वीणा देवी, मखदुमपुर प्रमोद : प्रमोद कुमार, कमरथु दिनेश : दिनेश सिंह, मुसाढ़ी विनोद : विनोद सिंह, जियनचक रामबली : रामबली प्रसाद, बिंद बिट्टूतोष : बिट्टूतोष कुमार, बिंद नवल : नवज प्रसाद, बिंद नरेश : नरेश प्रसाद, बिंद बिहारशरीफ, निज संवाददाता। खाता-खसरा में गड़बड़ी का खामियाजा नालंदा जिला के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। जिले में 96 हजार...