बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- गांवों को पक्की सड़कों से जोड़कर विकास की नई राह दिखाई: विधायक फोटो: राकेश जनसंपर्क: सोनियावां पंचायत में लोगों से जनसंपर्क करते विधायक राकेश रौशन। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के सोनियावां और ग्यासपुर पंचायत में सोमवार को इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में नाली, नाला और पीसीसी ढलाई का निर्माण कराया गया है। 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत वे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। विधायक निधि से प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में कच्ची सड़कों को पक्का करवाकर उन्हें प्रखंड मुख्यालय और मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम किया है। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष बलिराम मिस्त्री, शोभी यादव, योगेन्द्र उर्फ दारा सिंह, मन...