सीतामढ़ी, जून 26 -- सीतामढ़ी। जिले में वर्षों से पदस्थापित पुलिस अधिकारियों और जवानों के तबादले के बाद उन्हें अन्य जिलों योगदान के लिए गुरुवार को विरमित कर दिया गया। जिले से कुल 193 पुलिसकर्मियों को मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर में योगदान के लिए विरमित किया गया है। यह कार्रवाई तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा 14 जून को जारी तबादला आदेश के आलोक में की गई। आदेश के तहत सीतामढ़ी में कार्यरत एक पुलिस निरीक्षक, 37 दारोगा, सात एएसआई, 16 चालक सिपाही और 132 सामान्य सिपाही को दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया है। गुरुवार को एसपी अमित रंजन ने सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को उनके पदस्थापना वाले नए जिलों में योगदान देने का निर्देश जारी करते हुए उन्हें औपचारिक रूप से विरमित कर दिया है। जिले से तबादले के किए पांच इंस्पेक्टर में स...