रामगढ़, फरवरी 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा स्थित रिवर साइड बुधबाजार गांधी पार्क शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को स्थानीय श्रद्धालुओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने की और संचालन विनय उर्फ बीनू भगत ने किया। बैठक में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर परिसर का भव्य श्रृंगार होगा। वहीं श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण और अन्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। शाम 7 बजे से भंडारा शुरू होगा, जो देर रात तक जारी रहेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। कमेटी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर को और भव्य बनाने के लिए 1 मार्च को भगवती जागरण का आयोजित होगा।...