लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत सोमवार को दो लाख भारतीय मेजर कार्प (रोहू कतला तथा नैन) मछलियां गोमती नदी में छोड़ी गईं। न्यू लक्ष्मण पार्क, गोमती रिवर फ्रंट पर राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मछलियों को जल में प्रवाहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम योजना एवं मछुआ दुर्घटना बीमा के कुल छह लाभार्थियों को मत्स्य विकास मंत्री की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर डॉ निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य नदियों में मत्स्य संसाधनों का पुनर्जीवन, पारंपरिक मछली पकड़ने के तरीकों को बढ़ावा देना, मछुआ समुदाय की आजीविका को मजब...