पिथौरागढ़, फरवरी 27 -- सीएमबीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम ने कनालीछीना के छात्रों के रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के चौथे दिन कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने योग और प्राणायाम की जानकारी दी । उसके बाद छात्रों ने प्रार्थना व राष्ट्रगान गाया। गुरुरानी ने छात्रों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई । छात्रों ने गुरना देवी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया ।छात्रों ने सरयू नदी में रीवर राफ्टिंग के साथ रीवर रेस्क्यू व आपदा प्रबंधन की जानकारी ली। छात्रों ने पैडलिंग, तैराकी, फिलिप रिफिलिप के साथ घाट से चमगाड तक सरयू नदी में 6 किलोमीटर का रिवर रन किया।छात्रों को प्रशिक्षण राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, वेदप्रकाश ,विनोद धामी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...