नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा लखनऊ में रिवर फ्रंट पर लगाने का ऐलान किया। सपा की सरकार बनने पर कांशीराम के नाम पर लखनऊ में पार्क बनाने की भी अखिलेश यादव ने घोषणा की। उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और कांशीराम को मिलन को याद करते हुए कहा कि जब कम्यूनल राजनीति पीक पर थी, उन्हें रोकने का काम सपा-बसपा ने मिलकर किया था। कट्टरवादी ताकतों को रोकने और दलितों-पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों नेताओं ने एकजुट होकर काम किया। योगी सरकार की तारीफ करने पर अखिलेश यादव ने मायावती पर निशाना साधा। कहा कि अगर वह जुल्म करने वालों की आभारी हैं तो यह उनकी साठगांठ को दर्शाता है। मायावती जी की प्रतिमा उनके अलावा किसी और ने लगाई तो मैंने लगाई। उन्होंने दावा किया...