गोपालगंज, जून 27 -- - पूजा करने के दौरान नदी में बह गए थे रामनाथ,एसडीआरएफ की टीम ने शव किया बरामद स्थानीय राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को बंधाया ढांढस सिधवलिया,एक संवाददाता। डुमरिया रिवर फ्रंट के पास गंडक नदी में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने शव को देर शाम बरामद कर लिया। मृतक की पहचान महम्मदपुर थाना के भीमपुरवा गांव के रामनाथ (50 वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, रामनाथ हर सोमवार और शुक्रवार को नारायणी नदी के तट पर जाकर स्नान और गंगा मैया की पूजा करते थे। शुक्रवार सुबह भी वे अपने नियमित क्रम में पूजा के लिए नदी किनारे गए थे। लेकिन सुबह 10 बजे के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई।परिजन जब घाट पर पहुंचे, त...