प्रयागराज, नवम्बर 16 -- तेलियरगंज स्थित भांग की दुकान पर फायरिंग करने वाले नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद रिवर फ्रंट की ओर भागे थे। इसकी पुष्टि पुलिस की जांच में हुई है। घटनास्थल के आसपास और रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को मिला कि गोली चलाने वाले बदमाश शहर में जाने की बजाय कछार की तरफ भागे। बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार सुबह भांग की दुकान पर फायरिंग की थी। दुकान पर काम करने वाले अंशुल साहू की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाशों ने हेलमेट और मास्क लगा रखा था, इससे उनके चेहरे नहीं दिख रहे। सीसीटीवी कैमरों में वह रिवर फ्रंट की ओर जाते दिखे हैं। उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...