देहरादून, जुलाई 8 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विमला गुंज्याल के पिथौरागढ़ की गुंजी ग्राम पंचायत तथा पूर्व कर्नल यशपाल सिंह नेगी के पौड़ी जिले की बिरगण ग्राम पंचायत से निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर बधाई दी। उन्होंने इसे रिवर्स पलायन का एक प्रेरणादायक और सुखद उदाहरण बताया। मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन दोनों सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों का ग्राम प्रधान चुना जाना पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती देगा और उनके अनुभव से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गुंजी और बिरगण ग्राम पंचायतें मॉडल ग्राम के रूप में उभरेंगी। धामी ने कहा कि इस प्रकार के उदाहरण दर्शाते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी व्यक्ति अपने अनुभव और सेवा भावना से गांव की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकता...