नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रिवर्स ट्रैप के एक दुर्लभ मामले में सीबीआई ने जीएसटी खुफिया विभाग के एक अधीक्षक को 22 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीएसटी खुफिया निदेशालय के एक जीएसटी खुफिया अधीक्षक ने ईमानदारी का एक सराहनीय कार्य करते हुए, सीबीआई के ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके परिणामस्वरूप रिश्वतखोरी के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई। कई ऑनलाइन कंपनियों द्वारा कथित कर चोरी की जांच कर रहे इस अधिकारी से रिश्वत के बदले फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए संपर्क किया गया था। नैतिक मानकों का पालन करते हुए अधिकारी ने तुरंत सीबीआई में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सीबीआई ने एक रिवर्स ट्रैप बिछाया, जो अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध ऑपरेश...