नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Stock market update: सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटकर 76200 अंक के स्तर पर आ गया। निफ्टी की भी रफ्तार सुस्त थी और इसकी गिरावट करीब 330 अंक तक पहुंच गई। निफ्टी लुढ़ककर 23000 अंक के नीचे आ गया। सेंसेक्स 1018 अंक टूटकर 76,293.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 309.80 अंक के नुकसान से 23,072 अंक पर ठहरा। बाजार की भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। हालांकि, इस दौरान भारतीय करेंसी रुपया रिकवरी मोड में नजर आया। 31 जनवरी के बाद पहली बार रुपया 87 प्रति डॉलर से ऊपर चढ़ा। इसके बाद मामूली गिरावट भी आई। बता दें कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को पांच पैसे चढ़कर 87.45 पर बंद हु...