मधुबनी, जनवरी 28 -- झंझारपुर। मंगलवार सुबह 11.05 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर अड़रिया संग्राम के आकाश में मंडराने लगा, सभा स्थल की ओर लोगों की चहल-पहल तेज हो गई। दुर्गा मंदिर परिसर में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के उतरते ही प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे सुगरवे नदी पर बने रिवरफ्रंट व्यू देखने पहुंचा, जहां उन्होंने पुल पर चढ़कर नदी के मनोहारी दृश्य का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, सांसद रामप्रीत मंडल सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। रिवर फ्रंट देखने के बाद मुख्यमंत्री अररिया संग्राम पंचायत सरकार भवन पहुंचे और भवन के बगल में स्थित जीविका दीदी भवन तथा ...