बेगुसराय, नवम्बर 26 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मालीपुर पंचायत में बुधवार की दोपहर रिल्स बनाने में एक किशोर 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने झुलस गया। युवक की पहचान मालीपुर वार्ड-सात निवासी विनोद शाह का 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। किशोर का पिता विनोद शाह ने बताया कि गढ़पुरा- रोसड़ा मुख्य पथ पर सुंदरवन चौक से आगे दौलतपुर में स्टेट बोर्डिंग से करीब 50 मीटर आगे बन रहे अर्द्धनिर्मित मकान की दीवार पर चढ़ युवक रिल्स बना रहा था। वहीं, उसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ था और युवक रिल्स बनाने में मशगूल था। रिल्स बनाने के दौरान अचानक उसका संतुलन दीवार से बिगड़ गया। युवक की दाढ़ी में 11 हजार वोल्ट वाला तार सट गया और युवक नीचे गड्ढे में जमा पानी में गिर गया। उसके बाद युवक के परिजनों को जैसी ...