मुरादाबाद, मार्च 6 -- पुलिस की जोन स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को मुरादाबाद और बरेली के एथलीट छाए रहे। मुरादाबाद की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने साइकिलिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। रिले रेस में मुरादाबाद व बरेली का दबदबा रहा। अन्य स्पर्धाओं में भी बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर के खिलाड़ी छाए रहे। यूपी पुलिस के बरेली जोन की 73वीं अंतर जनपदीय एथलेटिक्स क्लस्टर एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी मुरादाबाद कर रहा है। गुरुवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन साइकिलिंग, बाधा दौड, रिले रेस और 10 किमी दौड़ कराई गई। इन प्रतियोगिताओं में मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, संभल, बिजनौर, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत सभी 9 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। हालांकि विजेता बनने में मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहा...