रांची, अक्टूबर 12 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। जिलास्तरीय एथलेटिक्स अंडर-19 बालिकाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सोनाहातू की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की छात्राओं, सीता कुमारी, मनिका कुमारी, सरस्वती कुमारी और अमृता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इधर, बाधा दौड़ में स्कूल की सीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लांग जंप में सीता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। हाई जंप और डिस्कस थ्रो में प्रतिमा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि डीएससी बादल राज, एडीपीओ पंकज कुमार, सतीश मिश्र आदि ने छात्राओं को सम्मानित किया। सफल छात्राओं को सोनाहातू के बीपीओ गोपाल ठाकुर, वार्डन सरोजिनी टोप्पो, शारीरिक शिक्षा शिक्षक बिं...