अमरोहा, नवम्बर 23 -- एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने किया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने विद्यालय की उपलब्धियों, अनुशासन और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने पंजाब, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और कश्मीर के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कबड्डी के फाइनल मैच में भास्कर हाउस ने शानदार प्रदर्शन कर रोहिणी हाउस को बड़े अंतर से हराया। टीम का नेतृत्व कक्षा 11 के छात्र अरशद मलिक ने किया। टग ऑफ वॉर गर्ल्स में भास्कर हाउस ने कक्षा-11 में वसवीं चौहल की कप्तानी में विजय प्राप्त की। टग ऑफ वॉर बालिका में रोहिणी हाउस विजयी र...