मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। किंडर गार्डन और प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने हीट द वाली, कप बैलेंस ,बाल बैलेंसिंग रेस, म्यूजिकल चेयर ,स्टैक एंड रन चैलेंज आदि रेसों का आनंद लिया । वहीं सीनियर वर्ग रिले रेस ,लंबी कूद ,गोला और भाला फेंक जैसे खेलों में प्रतिभाग करके आनंद लिया। खेलों का फाइनल बाल दिवस पर खेला जाएगा। इस अवसर पर निदेशिका सोनिया व नीरजा ,विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत ईश्वर, वरिष्ठ अध्यापक परमानन्द सक्सेना के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा। खेल दिवस के आयोजन में गतिविधि प्रभारी अमित सक्सेना, नायला खान, महक खान , हेमलता सक्सेना ,अंजू सिंह, पीटीई नादिर रजा के साथ समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...