बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय एथलेटिक मीट का सोमवार को शुभारंभ हुआ। आयोजन में जिले के 32 स्कूलों के करीब 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा, विशिष्ट अतिथि नईम अहमद, आईएसए अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ. अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, पूर्व अध्यक्ष पारुष अरोड़ा ने किया। खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट किया। प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि आईपीएस सोनाली मिश्रा ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का विकास करते हैं। विद्यालय के संगीत विभाग के बच्चों ने विशेष खेल-नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के पहले दिन 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, ऊंचीकूद, लंबीकूद और शॉटपुट की स्पर्धाएं ह...