मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर खेल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन बालक और बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। 4x100 मीटर रिले दौड़ में विशाल झा, पंकज कुमार, रोशन कुमार, आदित्य कुमार एवं अंचला कुमारी, प्रीति कुमारी, शिखा कुमारी, रंजू कुमारी विजेता बनी। वहीं, बैडमिंटन के बालक एकल वर्ग में हर्ष राज तथा बालिका एकल वर्ग में प्रतिमा कुमारी अव्वल रही। मेरा युवा भारत अभियान के तहत प्रतियोगिता में मीनापुर, बोचहां और कांटी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संतोष कुमार और मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। रविवार को फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...