मिर्जापुर, मई 8 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली उपकेंद्र से जलजीवन मिशन व राजगढ़ फीडर का लगभग एक माह से खराब पड़े रिले की वजह से आए दिन हाईटेंशन केबिल टूटकर जमीन पर गिर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि गिरने के बावजूद हाईटेंशन बिजली के तारों में करेंट प्रवाहित हो रहा है। 33/11 बिजली सबस्टेशन राजगढ़ से करौदा, सक्तेशगढ़, भवानीपुर, खोराडीह, राजगढ़ सहित कुल पांच फीडरों के माध्यम से लगभग 150 गावों को बिजली आपूर्ति की जाती है। जल जीवन मिशन तालर व मैंरहवा फीडर का रिले लगभग एक माह से खराब पड़ा है। बुधवार की रात जल जीवन मिशन के पोल का तार निकरिका गांव के पास गिरे बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने से खेत में आग लग गई हालांकि फसल की कटाई हो चुकी थी। रात का समय होने से आसपास कोई मवेशी या ग्रामीण नहीं गए। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीण बिजली का तार के ...