गोरखपुर, जून 10 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का दूसरे गांव के युवक से रिलेशन था। युवती के रिलेशन तोड़ने के बाद युवक फोटो वायरल करने व शादी तय होने पर तोड़वाने की धमकी दे रहा है। उधर, युवक ने अपनी मां से माफी मांगने की शर्त युवती से रखी थी। आरोप है कि शर्त मनवाने के लिए युवक अपने परिजनों के साथ युवती के घर पहुंचा था। वहां पर युवती के परिजनों से अभद्रता और मारपीट की। पुलिस युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया इसी क्षेत्र के एक गांव के युवक से संबंध था। जब पता चला युवक गलत किस्म का है तो चार माह पहले संबंध तोड़ दिया। अब युवक फोन कर फोटो वायरल करने और कहीं शादी तय होने पर उसे तोड़वाने की धमकी दे रहा है। युवक ने अपनी मां से माफी मांगने क...