हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। रिलेशनशिप में रखकर धोखे से शादी की, उधार लिए रुपये भी हड़प लिए और अब दहेज में मारुती कार मांग रहे हैं। कस्बा सादाबाद निवासी महिला ने पति सहित ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कस्बा सादाबाद निवासी एक महिला अपने पास के मौहल्ला निवासी युवक के साथ करीब सात साल तक रिलेशनशिप में रही। काफी दबाव बनाने पर युवक ने अप्रैल 2025 में शादी की और फिर पति ने महिला से कहा कि मुझे व्यापार करना है, तुम मुझे अपने जेवरात दे दो और 2 लाख रूपये दे दो। जिस पर महिला ने उसकी बातों में आकर आभूषण व रुपए दे दिए। आरोप है कि उससे अपति ने रुपए व जेवरात हड़प कर लिए और घर से मारपीट कर महिला को निकाल दिया। आरोप है कि पति, ससुर, सास, ननद, जेठ बु...