नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- आज के टाइम में सबसे ज्यादा समस्या लड़कियों को शादी के बाद ससुराल वालों से रिश्ता निभाने में आती है। जिसकी वजह से काफी सारी शादियां टूट रही हैं। पति-पत्नी के तकरार की वजह जब घर वाले या रिश्तेदार बन जाते हैं, तो वहां पर ज्यादातर शादियों में अलगाव देखने को मिलता है। अब ये अलगाव कभी पति-पत्नी के बीच होता है तो कभी माता-पिता से बेटे का। ऐसे में जब रिलेशनशिप कोच से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब बेहद सीधा था रिश्तों में एक लाइन होनी चाहिए। उन्होंने एक सिंगल रूल शेयर किया जो आपको इन लॉज के साथ रिश्ता निभाने में मदद करेगा।रिलेशनशिप कोच ने शेयर किया सिंगल रूल रिलेशनशिप कोच आयुषी माथुर ने पॉडकास्ट ने शेयर किया कि वो कभी भी अपने इन लॉज के सामने इमोशनल ब्रेकडाउन नहीं होती। आयुषी ने शेयर किया कि कैसे आपको ससुराल वालों ...