रामपुर, जुलाई 29 -- शाहबाद। शिकायत पर मूल तैनाती स्थल के लिए रिलीव किया गया कर्मचारी अभी भी दफ्तर में हाजिरी लगा रहा है। विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी में हैं। इसके लिए जिला स्तर पर लिखा जा रहा है। मामला बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 2009 में चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत आने वाले अनुचर पद के तीन कर्मचारियों को कार्यालय सहायक बना दिया था। इन्हें बीआरसी पर संबद्ध कर दिया गया था। लेकिन अनुचर रामप्रकाश को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं हुआ। इसके बाद भी वह लंबे समय से कार्यालय सहायक ही बने रहे। कुछ समय पूर्व सूपा के ब्रजेश राठौर ने शिकायत कर रामप्रकाश को मूल विद्यालय भेजे जाने की मांग की थी। तब ब्लॉक कार्यालय से इन्हें यहां से हटाने की संस्तुति कर दी गई। जिस पर दस जुलाई को बीएसए ने कर्मचारी रामप्रकाश को मूल विद्यालय भेजने के ...