नई दिल्ली, जून 6 -- सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं, लेकिन इस बार किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं, बल्कि एक अरब फिल्म में। इस फिल्म का नाम 'द सेवन डॉग्स' है। शुक्रवार के दिन इस फिल्म का टीजर आया है और कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया है। टीजर की शुरुआत में संजय दत्त नजर आते हैं। उनके हाथ में बंदूक रहती है और चेहरे पर खौफनाक एक्सप्रेशन रहते हैं जो उनके किरदार को दिलचस्प और रहस्यमयी बना देता है। वहीं सलमान खान बाद में एंट्री लेते हैं, एकदम फिल्मी स्टाइल में। फिल्म की कहानी इंटरपोल ऑफिसर खालिद अल अज्जाजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट 'सेवन डॉग्स' के टॉप मेंबर गाली अबू दाऊद को पकड़ता है। लेकिन एक साल बाद वही गैंग एक खतरनाक ड्रग 'पिंक लेडी' के साथ फिर से सामने आती है। मजबूरन खालिद को उसी गाली के साथ ...