नई दिल्ली, अगस्त 9 -- सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी। फिल्म थिएटर्स में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। मूवी के लिए कई जगहों पर एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही 250 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और स्वैग देखने को मिलेगा।रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रुपये? पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 375 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने अपने डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स बेचकर 250 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है। फिल्म के इंटरनेशनल राइट्स 68 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। कमाई के आधा...