भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट में एक ही शख्स ने कई दिन चोरी की। घटना को लेकर स्टोर मैनेजर रोहित कुमार ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि जोगसर थाना क्षेत्र के शंकर टॉकीज व्यायामशाला गली दीपनगर के रहने वाले सावन कुमार ने कई दिन चोरी की। उक्त चोर को ग्राहक बताया गया है। स्टोर मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि पिछले साल 27 दिसंबर, इस साल एक जनवरी और दो जनवरी के अलावा अन्य दिनों में भी उसने स्टोर में चोरी की। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 90 हजार बताई गई है। मैनेजर ने बताया है कि जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तो पता चला कि उक्त शख्स ने ही स्टोर से चोरी की है। केस दर्ज कराने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...