हाथरस, जून 28 -- रिलायंस स्टोर से 11.90 लाख रुपए का सामान कर्मचारियों ने किया चोरी - अलीगढ़ रोड स्थित रिलायंस के स्मार्ट बाजार स्टोर के मैनेजर ने कर्मचारी पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। रिलायंस स्टोर से 11.90 लाख रुपए का सामान चोरी किए जाने का आरोप कर्मचारी पर लगाया जा रहा है। अलीगढ़ रोड स्थित रिलायंस के स्मार्ट बाजार स्टोर के मैनेजर ने कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अलीगढ़ रोड पर रिलायंस रिटेल लिमिटेड कंपनी का स्मार्ट बाजार के नाम से मॉल है। इस स्मार्ट बाजार के दुष्यंत भाटी पुत्र जगदीश सिंह भाटी स्टोर मैनेजर हैं। आरोप है कि स्टोर में काम करने वाले एक कर्मचारी का व्यवहार असामान्य व्यवहार दिखा। पूछताछ कर...