नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अशोक कुमार पाल को दो दिन की ईडी हिरासत में भेजा है। 68 करोड़ रुपये की कथित फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े धनशोधन के मामले में यह आदेश विशेष न्यायाधीश किरण गुप्ता की कोर्ट ने दिया है। सोमवार को पाल को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पाल को शुक्रवार देर रात ईडी ने कई घंटों की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया। आरोप है कि उन्होंने रिलायंस पॉवर के फंड का गबन करने और फर्जी वित्तीय दस्तावेज बनाने में अहम भूमिका निभाई। जांच के अनुसार, यह मामला सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) टेंडर में 68 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी से जुड़ा ह...