गोरखपुर, मई 28 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र पानापार रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार युवक ने महिला को झांसा देकर दोनों कानों का झुमका लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, भैंसा बाजार निवासी देवंती देवी अपनी फुआ के घर शादी समारोह में गई थी। शादी समाप्त होने के बाद बुधवार सुबह 10:30 अपने घर खजनी थाना क्षेत्र सहसी गांव जाने के लिए निकली थी। ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार हेलमेट लगाकर युवक महिला के पास पहुंचा और महिला को झांसे में लेकर बाइक से युवक महिला को उनके गांव छोड़ने की बात कही। महिला उचक्के के झांसा में आकर रास्ते में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दोनों कानों का झुमका लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...