नई दिल्ली, मई 25 -- अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के शेयर जिसमें रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली थी। अनिल अंबानी (Anil Ambani group Stock) की कंपनियों के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह पॉजिटिव ऐलान, वित्तीय स्थिरता और नए महत्वपूर्ण बिजनेसेज की शुरुआत है। बता दें, शुक्रवार को रिलायंस फाइनेंस के शेयर 10 प्रतिशत की उछाल के साथ 3.64 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, रिलायंस पावर का शेयर 19 प्रतिशत की तेजी के बाद 53 रुपये और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 10.50 प्रतिशत की तेजी के बाद 313 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। क्या यह तेजी सोमवार को भी देखने को मिलेगी? यह भी पढ़ें- Rs.19000 तक जाएगा यह चर्चित शेयर! 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश, Q4 रिजल्ट ने चौंकायाक्या कह र...