नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि वो इंडोनेशिया स्थिति 5 सब्सिडियरी कंपनियों की अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। हिस्सेदारी बेचने को लेकर 29 सितंबर को एग्रीमेंट साइन किया गया है। रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power), पीटी अवनीश कोल रिसोर्से, पीटी हेराम्बा कोल रिसोर्स, पीटी सुमुखा कोल सर्विसेजज, PT Brayan Bintang Tiga Energi और PT Sriwijaya Bintang Tiga Energi को अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। यह ट्रांजैक्शन रिलायंस पावर नीदरलैड्स बी वी और रिलायंस नेचुरल रिसोर्से (सिंगापुर) के जरिए हुआ है। जिनकी इन सभी पांचों सब्सिडियरी कंपनियों में हिस्सेदारी है। बता दें, अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी Biotruster (Singapore) Pte. Ltd हिस्सेदारी खरीद रहा है। यह भी पढ़ें- नवरत्न कंपनी...