नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अनिल अंबानी की (Anil Ambani) अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार की सुबह करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस उछाल के बाद रिलायंस पावर के शेयरों का भाव बीएसई में 46 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने घोषणा की है कि इंडिनोशिया स्थिति 5 सहायक कंपनियों को वो बेचने जा रहे हैं। Biotruster (Singapore) Pte. Ltd इन 5 कंपनियों का 100 प्रतिशत हिस्सा खरीद रहा है। बता दें, सोमवार की सुबह रिलायंस पावर के शेयर 44.94 रुपये के लेवल पर खुला था।कौन सी 5 सहायक कंपनियों को बेच रहा है रिलायंस पावर रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power इंडोनेशिया स्थिति पीटी अवनीश कोल रिसोर्जे, पीटी हेराम्बा कोल रिसोर्जे,...