नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। रिलायंस ने कनाडा की एसेट मैनेजमेंट फर्म ब्रुकफील्ड और अमेरिका स्थित रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी के साथ अपनी साझेदारी के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 1 गीगावाट (GW) का डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी 5 वर्षों में 11 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इस बीच, रिलायंस का मार्केट कैपिटल 21 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।शेयर में 2 प्रतिशत उछाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बुधवार को दो प्रतिशत की तेजी आई। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैपिटल 21 लाख करोड़ रुपये हो गया। बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी का शेयर बीएसई में 1.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,569.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,...