नई दिल्ली, मई 8 -- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने "ऑपरेशन सिंदूर" नाम का ट्रेडमार्क अपने नाम कराने के लिए अप्लाई किया है। यह नाम भारत की उस सैन्य कार्रवाई का कोडनेम है, जो पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई थी। ट्रेड मार्क मिलने से फिल्में, शो, कॉन्सर्ट, गेम्स, या फिर ऑडियो-वीडियो कंटेंट बनाने, प्रकाशन सेवाओं में इसका उपयोग करने की अनुमति होगी। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ने यह ट्रेडमार्क 7 मई को "क्लास 41" के तहत अप्लाई किया, जिस दिन यह सैन्य ऑपरेशन हुआ था। कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रेडमार्क सर्च पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने इस नाम को मनोरंजन (एंटरटेनमेंट) के लिए इस्तेमाल करने का इर...