समस्तीपुर, जून 14 -- समस्तीपुर, निप्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स लूटकांड मामले में एसटीएफ टीम ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से फरार चल रहे दो बदमाशों को सारण से लूट के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से लूटे गए कुल 165.17 ग्राम आभूषण भी बरामद किए हैं। जिसका अनुमानित मुल्य करीब 15 लाख रुपये है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्कवलीया वाजितपुर के अभिषेक राय और नैनी पश्चिम टोला के गोविंद कुमार के रूप में की गई है। इसको लेकर शुक्रवार को सदर एसडीपीओ-1 कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ की टीम बेहद सक्रिय रही। इसी दौरान दोनों फरार बदमाशों के घर पर होने की जानकारी प...