नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सोमवार को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 2.7% की गिरावट आई। शेयर Rs.1,436.85 पर आ गया। यह गिरावट तब हुई जबकि शुक्रवार को कंपनी ने पिछली तिमाही (Q1) के अपने सबसे ज्यादा मुनाफे और EBITDA (कमाई) के आंकड़े घोषित किए थे।रिकॉर्ड मुनाफा, पर क्यों गिरे शेयर? दिखावे का मुनाफा: इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक कंपनी ने Rs.30,783 करोड़ का मुनाफा दिखाया, जो रिकॉर्ड है, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा (Rs.8,924 करोड़) एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने से आया था। साथ ही, ब्याज और टैक्स का खर्च भी अनुमान से कम आया। असली परेशानी: कई बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों (जेफरीज, एमके, मोतीलाल ओसवाल आदि) का कहना है कि रिलायंस के मुख्य व्यवसायों (रिटेल और तेल-रसायन/O2C) के प्रदर्शन ने उनकी...