नई दिल्ली, जुलाई 4 -- RIL Share Price: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर आज यानी शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को Rs.1,531.90 के 9-महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया, जो अप्रैल 2025 के निचले स्तर Rs.1,114 से 37.5% अधिक है। शेयर अब अपने ऑल-टाइम हाई (जून 2024 में Rs.1,608) से महज 4.7% दूर है। कंपनी ने 2025 की पहली छमाही में 23.5% की बढ़त दर्ज की, जो 2017 के बाद से उसका सर्वश्रेष्ठ अर्धवार्षिक प्रदर्शन है। इस रैली ने RIL की मार्केट कैप को फिर से Rs.20 लाख करोड़ के पार पहुंचा दी है।इस तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण पहला कारण: रिटेल बिजनेस में सुधार के संकेत मिले हैं। कंपनी ने FY25 में 2,100 कमजोर प्रदर्शन कर रहे स्टोर्स बंद करके अपने रिटेल नेटवर्क का ऑप्टिमाइजेशन पूरा किया है, जिससे अब गुणवत्तापूर्ण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। दूसरा का...