नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Reliance Industries results: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.31 प्रतिशत उछलकर 26,994 करोड़ रुपये रहा। खुदरा, दूरसंचार और तेल-से-रसायन (O2C) क्षेत्रों में हुई वृद्धि के कारण यह मजबूती दर्ज की गई। जून तिमाही के लिए राजस्व 5.26 प्रतिशत बढ़कर 248,660 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2,36,217 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए एबिटा 58,024 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 42,748 करोड़ रुपये से 35.70 प्रतिशत अधिक है। एबिटा मार्जिन 21.2 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 16.6 प्रतिशत से 460 आधार अंक अधिक है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड नेट डेब्ट 30 जून 202...