नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए हैं। उदाहरण के लिए कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रिलायंस ने ग्रीन हाइड्रोजन मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक कंपनी का अधिग्रहण भी किया है। अनंत का 5 साल का कार्यकाल कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एचआर, नॉमिनेशन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर काम करते हुए बोर्ड ने 1 मई, 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। अब यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। शेयरधारकों की मंजूरी के साथ ही अनंत अंबानी रिलायंस में पहले के मुका...