नई दिल्ली, मई 14 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी (लगभग 11,141 करोड़ रुपये या 1.31 अरब डॉलर) बेचने की योजना को फिर से शुरू किया है। यह कदम ऐसे समय में आया है जब पेंट्स उद्योग में मार्जिन दबाव और प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। रिलायंस ने बैंक ऑफ अमेरिका (BoFA) को यह डील संभालने का जिम्मा दिया है। शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के जरिए होगी, लेकिन खरीदार बाजार मूल्य से 6-7% छूट की मांग कर रहे हैं। रिलायंस 2008 में यह हिस्सेदारी 500 करोड़ रुपये में खरीदी थी। डिविडेंड समेत यह निवेश अब 24 गुना बढ़कर 11,141 करोड़ रुपये हो गया है।स्टेक क्यों बेचना चाहती है रिलायंस ईटी की खबर के मुताबिक एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी रिलायंस के लिए एक "नॉन-कोर" (मुख्य नहीं) निवेश है। पेंट्स बाजार ( 9 बिलियन डॉलर) में नए खिलाड़ी जैसे...