नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज, 29 अगस्त 2025, को अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित कर रही है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगभग 44 लाख शेयरधारकों को संबोधित करेंगे और पूरी डालाल स्ट्रीट की नजरें इस पर टिकी हैं। बाजार के लोगों को रिलायंस की AGM में होने वाली प्रमुख घोषणाओं पर नजर रहेगी। कम से कम 5 ऐसी चीजे हैं, जिनके ऐलान की पूरे बाजार को उम्मीद है। आइए जानें वो उम्मीदें क्या हैं...उम्मीद-1 डिजिटल विस्तार और क्लीन एनर्जी डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ाने, रिटेल पहुंच को गहरा करने, और क्लीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ने के अपडेट्स के जरिए मुकेश अंबानी से कंपनी की लॉन्ग टर्म आउटलुक और व्यावसायिक प्राथमिकताओं पर रणनीतिक स्पष्टता की उम्मीद की जा रही है।उम्मीद-2: जियो और रिटेल के आईपीओ रिलायंस जियो औ...