हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- - फोटो हल्द्वानी, संवाददाता। सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव के तत्वावधान रविवार को लामाचौड़ ईसाईनगर स्थित गुलमोहर हाउस में आँखों की जांच का कैम्प लगाया गया। इस दौरान जांच के बाद लोगों के चश्मे भी बनाये गए। शिविर बेस अस्पताल के डॉ. नीरज वार्ष्णेय ने पिता की पुण्य तिथि के अवसर पर शिविर में पहुंचे लोगों आखों का चैकअप किया। सेल्फ रिलायंस की संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी ने बताया कि प्रथम चरण में लामाचौड़ क्षेत्र के इसाईनगर तथा जयपुर पाडली-नाथुपुर की तीस महिलाओं को चश्मे उपलब्ध कराए गए हैं। कहा कि आगे भी ऐसे कैंप लगाये जायेंगे। जिससे लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...