सीवान, अक्टूबर 3 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। शहर के जेपी चौक स्थित रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तार में मंगलवार की सुबह आग लगने से कई सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि सुबह रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तार खोला गया था। इसके बाद अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। बढ़ते धुंए को देखने के बाद फौरन आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी। वहीं, आग कहीं विकराल रूप न धारण कर ले इसको लेकर फायर बिग्रेड की टीम को भी इसकी सूचना दी गयी। ब्रांच मैनेजर की मानें तो इस घटना में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। बावजूद इसके दो एसी, तीन अलमीरा, स...